गौरीगंज, अक्टूबर 8 -- संग्रामपुर। दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारियों पर शिकंजा करना शुरू कर दिया है। चेकिंग के दौरान पुलिस ने अपने घर पर पटाखा बेंच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लगभग एक लाख 20 हजार मूल्य का पटाखा बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई की। एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर अवैध पटाखों के निर्माण, भण्डारण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बीते मंगलवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति विशेषरगंज कस्बे में रामगढ़ रोड पर अपने घर पर अवैध रूप से पटाखों को बेचने सूचना पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर छापेमारी की तो एक युवक घर के अंदर पटाखे रखकर बेंचता हुआ पाया गया। पूछताछ में वह पटाखा भंडारण करने...