गौरीगंज, नवम्बर 26 -- अमेठी। जिले में ठंड की दस्तक के साथ ही आमजन की सुरक्षा व राहत के लिए जिला प्रशासन सक्रिय मोड में आ गया है। प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के लिए आवश्यक धनराशि जारी कर दी है। जिससे मुख्य चौराहों, बस स्टैंड, बाजारों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था की जा सके। इसके साथ ही गरीब और जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण की तैयारी भी शुरू हो गई है। जिले की सभी तहसीलों से प्रशासन को 18,500 कंबलों की मांग प्राप्त हुई है। इस मांग को पूरा करने के लिए जिलास्तर पर निविदा प्रक्रिया तेज़ की गई है। एडीएम अर्पित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कंबल खरीद हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और 27 तारीख को पहली बिड खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि कंबलों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। जो ...