गौरीगंज, जून 19 -- अमेठी। अलग-अलग क्षेत्रों में हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पहली घटना शुकुलबाजार थाना क्षेत्र में हुई। गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के आंबेडकर प्रतिमा के पास मोहनगंज थाना क्षेत्र के गडेहरी गांव के भीखनशाह का पुरवा निवासी बाइक सवार रामनेवाज और राम श्री को इन्हौना रोड पर पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने रामनेवाज को मृत घोषित कर दिया। राम श्री की हालत नाजुक बनी हुई है...