गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी, संवाददाता। शुक्रवार को हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचन्द का जन्मदिवस जिले भर में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया गया। डा. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम अमेठी में शपथ ग्रहण के साथ ही हाकी व भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं जिले के विभिन्न स्कूलों व कालेजों में भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अम्बेडकर स्टेडियम में कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला तथा एबीवीपी के युवराज सिंह, जिला सचिव भारोत्तोलन संघ प्रांजल तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक व जिला ओलम्पिक संघ सचिव संदीप कुमार सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद व मो. मोसर्रफ खॉ ने मेजर ध्यानचन्द की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। हॉकी अण्डर-14 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में राजकीय हाईस्कूल ने गौरव पब्लिक स्कूल को 3-1 स...