गौरीगंज, मई 20 -- अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना क्षेत्र में व्यापारिक संघों ने तुर्की, अज़रबैजान और अमेरिका की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ एकजुट होकर बड़ा कदम उठाया है। व्यापारियों ने इन देशों और कंपनियों द्वारा भारत विरोधी गतिविधियों तथा देश के खुदरा व्यापार पर पड़ते प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए उनके उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। मंगलवार की शाम स्वदेशी जागरण मंच के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुसाफिरखाना कस्बे में प्रदर्शन कर कहा कि जब भारत ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी शिविरों पर कार्रवाई की थी तो उस समय तुर्की और अज़रबैजान ने खुले तौर पर पाकिस्तान का समर्थन किया था। इसी के विरोध में अब इन दोनों देशों से आयातित वस्तुओं जैतून, जैतून का तेल, ड्राई फ्रूट्स, सेव, मार्बल और फैशन की हस्तशिल्प सामग्रियों का बहिष्कार करने का ...