गौरीगंज, नवम्बर 26 -- अमेठी। बुधवार को अमेठी में एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब यशवंतपुर से लखनऊ जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22683) ट्रैक पर आए एक आवारा सांड़ से टकरा गई। टक्कर में सांड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रेन करीब एक घंटे तक ट्रैक पर ही खड़ी रही। घटना में ट्रेन पर सवार किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार की दोपहर बाद लगभग 2.45 बजे अमेठी रेलवे स्टेशन से रायबरेली की ओर रवाना हुई थी। स्टेशन से करीब 5 किलोमीटर आगे ताला-खजूरी रेलवे स्टेशन के करीब गेट संख्या 5 और 7 के बीच हादसा हुआ। अचानक ट्रैक पर आए सांड़ से टक्कर के बाद वह ट्रेन के पहियों और ट्रैक के बीच फंस गया। जिसके कारण ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। घटना की सूचना पर रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत क...