गौरीगंज, नवम्बर 23 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज अयोध्या रेलवे खंड किनारे रविवार की सुबह नरबहनपुर गांव के पास रेलवे पटरी के किनारे युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव की पहचान होने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक के शव की पहचान 25 वर्षीय रिंकू वर्मा पुत्र रामपाल वर्मा की हुई। मृतक जिला सुलतानपुर के थाना क्षेत्र शिवगढ़ गांव बैजूपुर का निवासी था। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक के शव की पहचान किया। परिजनों ने बताया युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। 15 दिन पहले अचानक घर से गायब हो गया था। रविवार की सुबह ट्रेन से की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पीपरपुर प्रभारी निरीक्षक श्रीराम पांडेय ने बताया युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही...