गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रेरणा कार्यक्रम के लिए अमेठी जिले के दो मेधावी छात्रों का चयन हुआ है। यह विशेष कार्यक्रम 28 जून से गुजरात के वडनगर में आयोजित होगा। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरणास्थल रहे विद्यालय परिसर में संचालित किया जाएगा। चयनित छात्रों में राजकीय हाईस्कूल हरिहरपुर के कक्षा 11 के छात्र प्रिंशु और पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज उड़वा बहादुरपुर की छात्रा बीनू शामिल हैं। इनका चयन जिला स्तर पर आयोजित प्रेरणा उत्सव में रचनात्मक गतिविधियों, मूल्य आधारित अभिव्यक्तियों और साक्षात्कार में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया। शुक्रवार को चयनित छात्रों को नवोदय विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह एवं डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...