गौरीगंज, जुलाई 22 -- अमेठी, संवाददाता। जिले के सरवनपुर गांव निवासी श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज अमेठी के पूर्व छात्र और आईआईटी बीएचयू के स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक जायसवाल ने अपनी प्रतिभा और कठिन परिश्रम से अंतरराष्ट्रीय शिक्षा जगत में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अभिषेक का चयन रसायन शास्त्र विषय में शोध (पीएचडी) के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका की चार प्रमुख और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में हुआ है। अभिषेक को अमेरिका की जिन विश्वविद्यालयों से प्रवेश का आमंत्रण मिला है उनमें पेंसिलवेनिया राज्य विश्वविद्यालय, फ्लोरिडा विश्वविद्यालय, इलिनोइस विश्वविद्यालय, शिकागो तथा ह्यूस्टन विश्वविद्यालय टेक्सास शामिल हैं। इन संस्थानों में से पेंसिलवेनिया राज्य विश्वविद्यालय और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय को विश्व के शीर्ष 100 शिक्षण संस्थानों में स्थान प्राप्त है। अभ...