गौरीगंज, जून 1 -- अमेठी, संवाददाता। अमेठी से विशेषरगंज होते हुए किठावर तक जाने वाली 16 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए 29 करोड़ 24 लाख 89 हजार रुपए की धनराशि शासन से मंजूर हुई है। जिसकी दूसरी किश्त भी शासन ने जारी कर दी है। सड़क का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण हो जाने के बाद लाखों की आबादी को आवागमन में काफी सहूलियत मिल सकेगी। अमेठी-किठावर मार्ग का निर्माण लगभग 10 साल पहले कराया गया था। वहीं छह वर्ष पूर्व मरम्मतीकरण का कार्य कराया गया था। लेकिन इस समय सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और गिट्टियां उखड़ कर सड़क पर बिखरी हुई हैं। क्षेत्रवासियों की मांग पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क की चौड़ाई पौने चार मीटर से बढ़ाकर सात मीटर करने तथा सड़क के सुदृढ़ीकरण के लिए 2924.89 लाख रुपये की लागत का प्रस्ताव तैयार कर शा...