गौरीगंज, मई 18 -- शुकुल बाजार। क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने बीडीओ अंजली सरोज के साथ ग्राम सभा ऊंचगांव में लगभग 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित अमृत सरोवर का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने पौधारोपण भी किया और श्रमदान कर लोगों को जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया। विधायक ने कहा कि अमृत सरोवर योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है। जिसका उद्देश्य गांवों में जल संकट को दूर करना और भूजल स्तर को संतुलित रखना है। ग्राम प्रधान राजेश चौहान, प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्र, अमित कुशवाहा, अशोक कुमार, रवींद्र सिंह, गंगा यादव, महेश मिश्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...