गौरीगंज, अक्टूबर 26 -- अमेठी। जिले में गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध कराने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की व्यवस्थाओं में गंभीर चूक सामने आई है। तमाम मेहनतकश और पात्र लोग वर्षों से अपने घर का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ 141 लोग ऐसे पाए गए हैं जिन्होंने अपात्र होने के बावजूद योजना का पैसा दबाए रखा है। इन लाभार्थियों को रिकवरी के लिए नोटिस जारी किए गए, लेकिन अब तक उन्होंने धनराशि लौटाने की कोई पहल नहीं की। आंकड़ों के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2016-17 से 2024-25 तक 82,326 आवास स्वीकृत किए गए। जिनमें से 82,013 का निर्माण पूर्ण हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में वर्ष 2019-20 से 2024-25 तक 9,498 आवास स्वीकृत हुए और 9,357 का निर्माण हो चुका ...