गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र के खेममऊ वन क्षेत्र में पौधशाला पर स्थिति वन चौकी के निर्माण के बाद से ही ताला लटक रहा है। यहां तैनात वन दारोगा और अन्य कर्मचारी नहीं आते हैं। जंगल में मौजूद बहुमूल्य वन संपदा की सुरक्षा के लिए स्थापित चौकी में वर्षों से ताला बंद होने से जंगली जानवरों ने इसे अपना आश्रय स्थल बना लिया है। विभाग में नियुक्त माली भी यहां नही रहता है। जब कि वन माली व वन दारोगा को यहां निवास करने का नियम है। फिर भी वह यहां नही रहते हैं। वन दरोगा पंकज कुमार ने बताया कि चौकी पर कोई व्यवस्था नहीं होने की वजह से वह वहां निवास नहीं करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...