गौरीगंज, मई 5 -- अमेठी। दो वर्ष पूर्व गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में युवक से हुई लूट व पिटाई के मामले में न्यायालय के आदेश पर गौरीगंज पुलिस ने एसपी कार्यालय में तैनात एक पुलिस कर्मी तथा सर्विलांस सेल में तैनात पांच पुलिस कर्मियों के साथ ही दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है। पुलिस कर्मियों पर लुटेरों को बचाने का प्रयास करने का आरोप है। अमेठी कोतवाली क्षेत्र के पूरे आसरे तिवारी मजरे बसायकपुर निवासी अंजनी कुमार यादव ने न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह गौरीगंज में एसपी कार्यालय के सामने स्थित मेडिकल स्टोर पर काम करता है। 19 अप्रैल 2023 की रात साढ़े 10 बजे मेडिकल स्टोर बंद होने पर गौरीगंज बाजार में कुछ घरेलू सामान लेने के बाद वह बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में गूडुर गांव के पास...