गौरीगंज, अक्टूबर 13 -- अमेठी। अमेठी कस्बे में प्रतिदिन लगने वाला जाम नासूर बन गया है। सड़क तक लगने वाली दुकानों और सड़क पर खड़ी होने वाली ग्राहकों की गाड़ियों से कस्बा कराह रहा है। जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं। अमेठी कस्बे की सड़कें अन्य कस्बों की अपेक्षा संकरी हैं। वहीं सड़क से सटकर ही मकान और दुकानें बनी हुई हैं। लोगों को जाम से निजात दिलाने की पूरी जिम्मेदारी पीआरडी के जवानों पर छोड़ दी गई है। ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी के प्रति उदासीन बने रहते हैं। हालत यह है कि कस्बे की सभी सड़कों और चौराहों पर जाम लग रहा है। रविवार को कस्बे में लंबा जाम लग गया। जिसे दूर कराने में पीआरडी के जवान असहाय नजर आए। घंटों तक जाम लग रहा है। इसकी जानकारी जब कोतवाली पुलिस को हुई तब पूरा पुलिस स्टाफ गांधी चौक पहुंचा। जहां घंटे भर पर...