गौरीगंज, अक्टूबर 16 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के ग्राम अढ़नपुर में गुरुवार की सुबह आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी रोहित पुत्र सूर्यनाथ ने आरोप लगाया कि पड़ोसी रिंकू उर्फ दिवेश पुत्र जगप्रसाद उसकी पत्नी पर अभद्र टिप्पणी करता था। मना करने पर कहासुनी के बाद गुरुवार की सुबह रिंकू, उसके पिता जगप्रसाद, शिवम, गयाप्रसाद, चन्द्रेश सहित अन्य लोगों ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला किया। जिससे रोहित, उसकी पत्नी वन्दना देवी, पिता सूर्यनाथ और साले अमित कुमार को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसकी मोबाइल दुकान में तोड़फोड़ कर दुकान जलाने का प्रयास भी किया और जान से मारने की धमकी...