गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी। पर्यावरण संरक्षण के साथ जिले को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग इस वर्षाकाल में 10 प्रकार के विशिष्ट वनों की स्थापना कराएगा। जिसमें अटल वन, एकता वन, आक्सी वन, शौर्य वन, गोपाल वन, त्रिवेनी वन, पवित्र धारा, खाद्य वन, सहजन भंडारा और भाई-बहन वन शामिल हैं। इन सभी वनों में पौधरोपण के लिए अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं। वन विभाग ने पौधरोपण को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। नवोदय में स्थापित होगा अटल वन गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के परिसर में 16 जुलाई को अटल वन की स्थापना की जाएगी। इसमें बरगद, अर्जुन, पीपल, नीम, आम और आंवला के पौधे रोपे जाएंगे। वन विभाग ने गड्ढों की खुदाई का काम पूरा कर लिया है। पुलिस के सहयोग से स्थापित होगा एकता वन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर 31 जुलाई को पुलिस व...