गौरीगंज, नवम्बर 6 -- भादर। आधी रात सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल युवक को तड़पता देख राजगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीपरपुर थाना क्षेत्र के बालीपुर डुहिया गांव के पास बीती रात सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल एक युवक को तड़पता देखकर राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां पर डॉक्टर ने 24 वर्षीय मनीष गौतम पुत्र तुलसीराम को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पास से बरामद मोबाइल से पुलिस ने परिजनों की घटना की सूचना दी। मृतक प्रतापगढ़ जिला के अंतू थाना क्षेत्र के गांव डंगरी का निवासी था। बुधवार को मनीष अपने परिवार के साथ कोतवाली अमेठी क्षेत्र के भीमी गांव निवासी मौसी के घर गया हुआ थ...