गौरीगंज, नवम्बर 19 -- गौरीगंज। बीते मंगलवार की रात गौरीगंज से काम से बाइक से घर वापस लौट रहे चाचा-भतीजे की बाइक में किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चाचा की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे मिश्रान का पुरवा मजरे मऊ निवासी 42 वर्षीय राजकुमार पुत्र रामलाल मंगलवार को अपने चचेरे भतीजे 20 वर्षीय फूलचन्द्र पुत्र रामखेलावन के साथ गौरीगंज कस्बे में मजूदरी करने आए थे। देर रात दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। जैसे ही दोनों जामो रोड पर बासूपुर टावर के पास पहुंच...