गौरीगंज, सितम्बर 2 -- भादर। सोमवार की सुबह लगभग सात बजे रोडवेज बस से यात्रा कर रहा युवक रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गया। बस कंडक्टर ने युवक को अचेत अवस्था में उतार दिया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। रोडवेज बस से यात्रा कर रहा युवक पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार पंहुचने पर अपनी सीट पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। बस कंडक्टर ने अचेत युवक को पीपरपुर थाना क्षेत्र प्रयागराज अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के दुर्गापुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर उतार दिया। मामले की सूचना पर पंहुची पुलिस ने अचेत युवक को इलाज के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। सीएचसी अधीक्षक डा. एके मिश्रा ने बताया अचेत व्यक्ति की पहचान 52 वर्षीय सतेंद्र कुमार सिंह निवासी मिर्जापुर कोठी जिला मिर्जापुर के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक पी...