गौरीगंज, जुलाई 7 -- अमेठी। क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिजली न रहने से किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। वहीं विद्यालयों में पंखे न चलने से छात्र व शिक्षक उमस भरी गर्मी से परेशान रहते हैं। इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। खेतों में धान की बेहन तैयार है। लेकिन पानी न होने से किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहे हैं। अघोषित विद्युत कटौती से खेतों में पानी नहीं पहुंच पाता है। तभी बिजली चली जाती है। सुबह बच्चे स्कूल जाते हैं तो भीषण गर्मी में उन्हें कमरे में बैठकर पढ़ना पड़ता है। बिजली न रहने से छात्र व शिक्षक पसीने से तरबतर हो जाते हैं। विद्युत उपकेंद्र पीठीपुर के अंतर्गत सोमवार की सुबह चार बजे बिजली गायब हो गई। जो 10 बजे सुबह वापस लौटी। कुछ देर रहने के बाद बिजली फिर चली गई। दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं आई।...