गौरीगंज, जून 14 -- अमेठी, संवाददाता। जिले भर में बिजली संकट से आमजनजीवन प्रभावित हो रहा है। शहर से लेकर गांव तक बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जहां दिन में कई-कई घंटे तक बिजली गुल रहती है, वहीं रात में भी अघोषित कटौती लोगों की नींद उड़ा रही है। बिजली की डिमांड के अनुसार सप्लाई नहीं मिलने से गर्मी और उमस में जनजीवन बेहाल है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों तक बिजली नदारद रहती है। जिससे किसान और छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। व्यापारियों को भी व्यवसाय में नुकसान उठाना पड़ रहा है। लगभग सभी फीडरों पर इमरजेंसी रोस्टिंग के नाम पर कटौती की जा रही है। भादर से लेकर जगदीशपुर, संग्रामपुर, अमेठी, गौरीगंज, मुसाफिरखाना, जामो, शाहगढ़, मुंशीगंज सहित हर जगह लोग अघोषित कटौती से परेशान हैं। दिन में कटौती से जहां लोगों का जीवन और का...