गौरीगंज, अप्रैल 29 -- अमेठी। अघोषित बिजली कटौती तथा लाइन व ट्रांसफार्मर की गड़बड़ी के चलते गर्मी व उमस के मौसम में उपभोक्ता बेहाल हैं। कहीं भी तय रोस्टर के अनुसार सप्लाई नहीं मिल पा रही है। यह हाल तब है जबकि पिछले तीन वर्षों से जिले में केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के तहत जर्जर विद्युत पोल, तार व ट्रांसफार्मर आदि बदलने का काम चल रहा है। वहीं जिम्मेदार सब कुछ दुरुस्त होने का दावा करते हैं। अप्रैल माह में गर्मी के शुरुआती दौर में ही जिले की बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है। बीते सप्ताह आए आंधी तूफान के बाद से अब तक जिले में बिजली सप्लाई व्यवस्था पूरी तरह से बहाल नहीं हो पाई है। मरम्मत के नाम पर लगातार कटौती जारी है। जिला मुख्यालय के उपभोक्ताओं को भी 24 घंटे बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता ज्यादा परेशानी झेल रहे ...