गौरीगंज, अप्रैल 23 -- अमेठी। जिले में बुधवार को आग की तीन घटनाएं सामने आईं। जिनमें एक परिवार की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई और एक किसान की तैयार फसल खेत में ही खाक हो गई। वहीं शुकुल बाजार में जंगल में आग लगने से काफी पेड़ झुलस गए। तेज धूप और लू के बीच चली तेज हवाओं ने हालात और बिगाड़ दिए। दोनों ही घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ। हालांकि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पहली घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के सारीपुर रैकवारन का पुरवा गांव की है। गांव निवासी डब्लू सरोज के कच्चे मकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि घर में रखा एक गैस सिलेंडर फट गया। हालांकि किसी को चोट नहीं पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी गृहस्थी राख हो चुकी थी। दूसरी घटना में मुसाफिरखाना क्षेत्र के सरैया सबल शाह गा...