गौरीगंज, जुलाई 1 -- अमेठी, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52वें जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी कार्यालय गौरीगंज में मंगलवार को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 52 चिन्हित जरूरतमंदों को साइकिलें वितरित की गईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा जिलाध्यक्ष राम उदित यादव और विशिष्ट अतिथि डॉ. सिंधुजीत सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर अखिलेश के स्वस्थ, दीर्घायु जीवन की कामना के साथ हुई। इसके उपरांत आयोजित साइकिल वितरण समारोह में डॉ. सिंधुजीत सिंह द्वारा गरीब, श्रमिक, छात्र और ग्रामीण क्षेत्रों से आए 52 जरूरतमंदों को साइकिलें भेंट की गईं। डॉ. सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल उत्सव नहीं मनाती, बल्कि सेवा और समाजवाद के मूल सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि य...