गौरीगंज, अगस्त 30 -- मुसाफिरखाना। विकासखंड की नारा अढ़नपुर ग्राम पंचायत में स्थित अंबेडकर पार्क की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। सोमवार को डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम में पूर्व प्रधान जियालाल के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम सभा की गाटा संख्या 1090 अंबेडकर पार्क के लिए अभिलेखों में आरक्षित है। किंतु इस भूमि पर अढ़नपुर निवासी व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया है। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व निरीक्षक की टीम ने हाल ही में जमीन की पैमाइश कर अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। लेकिन अतिक्रमणकर्ता ने पिलर डालकर पुनः अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने डीएम से तत्काल हस्तक्षेप कर निर्माण कार्य रुकवाने और अंबेडकर पार्क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की ...