गौरीगंज, नवम्बर 18 -- शुकुल बाजार। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पूरे भाले अंडरपास के नीचे सोमवार की देर शाम एक अधेड़ का शव दिखाई देने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की और मृतक की पहचान न होने पर शव को मोर्चरी हाउस भिजवा दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि अधेड़ कई महीनों से अंडरपास के नीचे ही रहता था। मृतक की पहचान के लिए आसपास के थानों और जनपदों को भी सूचना भेजी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। 72 घंटे बाद शव की पहचान नहीं होती है तो आगे की विधिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...