गौरीगंज, जून 1 -- गौरीगंज, संवाददाता। विकास क्षेत्र गौरीगंज के कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर में मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय के उच्चीकरण कार्य का शिलान्यास विधायक राकेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। यह कार्य लगभग एक करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से सी एंड एस संस्था द्वारा संपन्न किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय में रीडिंग कार्नर के साथ लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, गणित व विज्ञान की माड्यूलर लैब, हाईटेक स्मार्ट क्लास, अटैच टायलेट के साथ स्टाफ रूम, मल्टीपर्पज शेड, ओपन थियेटर सहित अन्य सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। जिससे बच्चे आधुनिक व डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कार्यदायी संस्था को सभी कार्य मानकों...