गौरीगंज, जून 1 -- गौरीगंज, संवाददाता। सहायक सभागीय परिवहन कार्यालय गौरीगंज में शुक्रवार की शाम शराब पीकर आए एक युवक ने कनिष्ठ लिपिक से मारपीट व गाली-गलौज करते हुए फाइलें फाड़ दी और कम्प्यूटर सिस्टम में तोड़फोड़ किया। कनिष्ठ लिपिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। एआरटीओ कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक शिवांशु ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की शाम 5 बजे वह कार्यालय में बैठकर जरूरी कार्य सम्पन्न कर रहा था। आरोप है कि इसी बीच वहां शराब पीकर पहुंचे एक युवक ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ हाथापाई की। कक्ष में मौजूद फाइलों को फाड़ दिया और कम्प्यूटर सिस्टम को तोड़ दिया। आरोपी ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। इस संबंध में एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि कनिष्ठ लिपिक की तहरीर पर आ...