गौरीगंज, अप्रैल 28 -- कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जेठू बाबा मंदिर के विकास पर खर्च होंगे दो करोड़ रुपये मुसाफिरखाना में काली माता मंदिर और शहीद स्मारक स्थल का भी होगा सौंदर्यीकरण अमेठी। चिन्तामणि मिश्र जिले के धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के कायाकल्प की दिशा में बड़ी पहल की गई है। गौरीगंज और मुसाफिरखाना नगर निकायों में स्थित दो प्रमुख मंदिरों का 3.99 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण और अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए शासन से एक करोड़ रुपये का बजट भी जारी कर दिया गया है। नगर निकायों में स्थित प्रसिद्ध स्थलों के कायाकल्प के लिए सरकार ने वंदन योजना चलाई है। योजना के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जेठू बाबा मंदिर के विकास पर दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 70 लाख रुपए की लागत से दो हॉलों का निर्माण, 20 लाख रुपए की लागत से शे...