गौरीगंज, जून 1 -- गौरीगंज, संवाददाता। जिला मुख्यालय पर संचालित एक होटल के लॉकर से उसके तीन कर्मचारी ही दो लाख से अधिक रुपए निकालकर फरार हो गए। होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध अमानत में खयानत का केस दर्जकर दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। होटल रेवती महल के मैनेजर शिव प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी देखरेख में 13 लोगों का स्टाफ होटल में काम कर रहा है। 25 मई को होटल में कुछ विवाद होने पर स्टाफ के कुछ कर्मचारियों ने अपना हिसाब मांगते हुए आगे काम करने से इंकार कर दिया। जब उसने होटल मालिक को बताया तो उन्होंने एक लाख 40 हजार रुपए देकर काम छोड़ने वाले कर्मियों का हिसाब करने के लिए कहा। लेकिन बाद में कर्मचारी काम करने के लिए मान गए और पहले की तरह काम करने की बात कही। जिसके बाद मैनेजर...