श्रावस्ती, अप्रैल 7 -- श्रावस्ती, संवाददाता। दो मार्च को सूफिया की हत्या कर कोतवाली भिनगा के भिनगा जंगल में फेंक दिया गया था। हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं सोमवार को पुलिस ने हत्या में शामिल दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर जब्दी निवासी सूफिया (25) पत्नी करीम की लाश तीन मार्च को भिनगा कोतवाली के भिनगा जंगल में बरामद हुआ था। घटना के एक दिन पहले सूफिया के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। पुलिस जांच के दौरान गांव के ही चचेरे देवर कासिम पुत्र गफ्फार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो पता चला कि कासिम सूफिया को बहला फुसला कर दो मार्च को अपने साथ बहराइच ले गया। जिसके बाद बहराइच के मटेरा थाना क्षेत्र स्थित रसूलपुर निवासी आमिर पुत्र इस्लाम ख...