गौरीगंज, अप्रैल 28 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 25 अप्रैल की रात 11 बजे उसकी पुत्री को वार्ड संख्या नौ मिश्रौली निवासी असलम शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। जो इस समय उसकी पुत्री को लेकर पुरखा का पुरवा मजरे रोहसी में अपने मामा कड़े बहादुर के घर पर रह रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पुत्री को भगाने में कड़े बहादुर का भी हाथ है। इस संबंध में एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि आरोपी असलम व कड़े बहादुर के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...