गौरीगंज, अप्रैल 24 -- गौरीगंज। मुसाफिरखाना रोड स्थित वृद्धाश्रम के ठीक बगल 12 बिस्वा (बीघा) भूमि में नगर पालिका द्वारा एक पार्क का निर्माण किया जाएगा। लेखपालों की टीम ने हाल ही में अतिक्रमण हटाकर इस क्षेत्र को पूर्ण रूप से मुक्त कराया है, जिससे पार्क निर्माण की प्रक्रिया अब शीघ्र ही प्रारंभ होगी। एसडीएम एवं प्रभारी ईओ प्रीति तिवारी ने बताया कि पार्क में वृद्धजन व व्हीलचेयर उपयोगकर्ताओं के लिए समतल ट्रैक, शेडयुक्त बेंच, रैम्प, पैदल मार्ग, मौसमी फूलों के बगीचे, प्रकाश-पट्टी की विशेष व्यवस्था की जाएगी। सुविधा वृद्धाश्रमवासियों को न केवल आराम व मनोरंजन का अवसर देगी, बल्कि स्वस्थ जीवन के लिए भी प्रेरित करेगी। पार्क में वृद्धजन ट्रैक बनेगा जिससे समतल व सर्पिल रैम्प सहित मार्ग जिससे व्हीलचेयर उपयोग और पैदल चलने में आसानी हो। शेडयुक्त बेंच एवं बै...