गौरीगंज, अप्रैल 23 -- अमेठी। संवाददाता जिले में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। जिसमें अनुपस्थित रहने वाले दो सफाई कर्मियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी कोई जवाब न दिए जाने और लगातार अनुपस्थित रहने पर डीपीआरओ ने दोनों को निलंबित कर दिया है। वहीं ड्यूटी से गैर हाजिर मिले आठ अन्य सफाईकर्मियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गांवों में सफाई कर्मियों की टोली बनाकर साफ सफाई कराया जा रहा है। अधिकारियों की जांच में भेटुआ ब्लाक के दो सफाई कर्मी उमा प्रसाद व भुल्लन कोरी बिना किसी सूचना के कई दिन अनुपस्थित पाए गए। जिस पर डीपीआरओ ने नोटिस जारी कर दोनों से तीन दिन में जवाब मांगा था। लेकिन दोनों ने न तो जवाब दिया और न ही ड्यूटी पर लौटे। जिस ...