गौरीगंज, मई 8 -- अमेठी। संवाददाता स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरनाक मानी जाने वाली अवैध रूप से बेंची जा रही थाई मांगुर मछली की बिक्री को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। डीएम के निर्देश पर मत्स्य विभाग की टीमों ने जायस, गांधी नगर और कमला नगर जैसे बाजारों में छापेमारी की। मत्स्य निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक जगह को छोड़कर बाजारों में मांगुर मछली की बिक्री नहीं पाई गई, लेकिन सभी विक्रेताओं को सचेत कर दिया गया है कि भविष्य में इसकी बिक्री पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम के साथ बाजारों में छापेमारी की गई। लोगों को मांगुर मछली के बारे में बताया गया। गांधीनगर बाजार में दो-तीन किलो मछली पाई गई उसे तत्काल नष्ट भी कराया गया। मत्स्य निरीक्षक ने बताया कि मांगुर मु...