गौरीगंज, अप्रैल 24 -- भेटुआ। भेटुआ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मई 2025 के पहले सप्ताह से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत होने जा रही है। इस केंद्र के खुलने से सस्ती दरों पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। स्वास्थ्य पर्यवेक्षक सुभाष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस केंद्र का संचालन डीएन फार्मा वेंडर को सौंपा गया है। बाजार कीमत की तुलना में काफी कम दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं यहां उपलब्ध होंगी। भेटुआ विकास खंड की सवा लाख की आबादी को इस सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा। इससे स्वास्थ्य सेवाएं क्षेत्र में और अधिक सुलभ और सशक्त होंगी। केंद्र के खुलने से न सिर्फ इलाज सस्ता होगा, बल्कि लोगों को दूर-दराज के मेडिकल स्टोर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...