गौरीगंज, अप्रैल 24 -- अमेठी। भीषण गर्मी में जहां प्रशासन को लोगों को राहत देने की दिशा में सक्रिय होना चाहिए, वहीं भेटुआ ब्लॉक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में शुद्ध पेयजल की अनुपलब्धता लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। फरियादी, मरीज और उनके परिजन यहां प्यास बुझाने के लिए बोतलबंद पानी या पाउच खरीदने को मजबूर हैं, जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। ब्लॉक परिसर में केवल एक वाटर कूलर है, जो कार्यालय के भीतर लगा है और आम लोगों की पहुंच से बाहर है। सीएचसी में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं न प्याऊ की व्यवस्था है, न ही ठंडे पानी के लिए कोई इंतजाम। मजबूरी में लोग नल का पानी पी रहे हैं, जिससे जलजनित बीमारियों के फैलने की आशंका भी गहराने लगी है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ब्लॉक और अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थ...