गौरीगंज, मई 10 -- अमेठी। संवाददाता जरौटा गांव निवासी एक सैनिक अपने भाई की शादी में शरीक होने घर आया था। लेकिन फोन आते ही वह सीमा पर लड़ने के लिए वापस चला गया। गांव निवासी शुशील कुमार जम्मू-कश्मीर बार्डर पर थल सेना में तैनात हैं। वह बीते 27अप्रैल को अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने घर आये थे। उसके भाई की शादी के बाद प्रीतिभोज का कार्यक्रम बाकी था। लेकिन इसके पूर्व ही उसे वापस बुला लिया गया। सैनिक के बड़े भाई सुनील कुमार ने बताया कि सात मई को उसे जम्मू से फोन आया कि वह तुरंत वापस आए। जबकि उसकी छुट्टी बाकी थी। फोन आते ही वह आनन फानन में वापस चला गया। अब उसका परिवार दिन-रात टीवी पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही लड़ाई देखते हैं और भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। लोग रद्द करा रहे हैं जम्मू और पंजाब की टिकट भारत-पाकिस्तान के ब...