गौरीगंज, जुलाई 9 -- अमेठी। भूमि के सीमांकन व पत्थर नसब के बाद विपक्षियों ने पत्थरों को उखाड़कर फेंक दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच शुरू की है। अमेठी कोतवाली के सराय राजशाह निवासी बसन्तलाल वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने एसडीएम न्यायालय में बसन्तलाल बनाम मनोज कुमार का सीमांकन वाद दायर किया था। एसडीएम के आदेश पर बीते 19 जून को राजस्व निरीक्षक ने पुलिस बल की मौजूदगी में सीमांकन कर पत्थर नसब करवा दिया। आरोप है कि टीम के जाने के बाद उनके विपक्षियों ने पत्थरों को उखाड़कर फेंक दिया। इस संबंध में एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर आरोपी मनोज कुमार, रन्नू वर्मा, गुंजा वर्मा, विजय कुमार व विजय की पत्नी के विरुद्ध केस दर्जकर जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...