गौरीगंज, मई 8 -- अमेठी। सीएम योगी के मार्गदर्शन में संचालित अभिनव पहल के अंतर्गत के दस प्राथमिक विद्यालयों को स्मार्ट टीवी प्रदान किए गए। सीखो सिखाओ फाउंडेशन द्वारा जिला समन्वयक अवनीश शर्मा ने सभी को टीवी वितरित किये। यह स्मार्ट टीवी भेटुआ ब्लॉक के 5 और शाहगढ़ ब्लॉक के 5 प्राथमिक विद्यालयों में वितरित किए गए। वितरण कार्यक्रम अमेठी जिला सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएम संजय चौहान ने की। डीएम ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। सीखो सिखाओ फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था भविष्य में और भी अधिक स्कूलों को तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम में सी...