गौरीगंज, अप्रैल 12 -- अमेठी। संवाददाता शासन के निर्देश पर माह के दूसरे शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस व राजस्व के अधिकारियों ने लोगों की भूमि विवाद संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराया। जिला मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली में चल रहे समाधान दिवस में पहुंची डीएम निशा अनंत व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने लोगों की शिकायतें सुनी। डीएम के समक्ष 11 लोगों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिसमें से पांच शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष छह शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों का गठन कर मौके पर भेजा गया। डीएम ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित ...