गौरीगंज, अप्रैल 28 -- अमेठी। संवाददाता अक्षय तृतीया के पर्व को लेकर जिले भर में आस्था और उल्लास का माहौल है। लोग पूजा पाठ की सामग्री, नए कपड़े के साथ ही गहनों की खरीदारी कर रहे हैं। लोगा भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की मूर्तियां व चित्र भी खरीद रहे हैं। जिससे दुकानों पर रौनक देखने को मिल रही है। जिले में अक्षय तृतीया का पर्व बुधवार को मनाया जाएगा। परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया पर खरीदारी का भी खास महत्व रहा है। जिले के गौरीगंज, मुसाफिरखाना, अमेठी नगर, मुसाफिरखाना, शुकुल बाजार, जगदीशपुर, रामगंज सहित विभिन्न बाजारों में सोमवार की सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ देखी गई। सोना-चांदी के आभूषण, बर्तन, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानों पर रौनक बनी रही। व्यापारियों ने बताया कि इस बार लोग अच्छी खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि सोने के भाव अधिक होने ...