गौरीगंज, मई 8 -- जामो। बीते सोमवार की देर शाम बाइक की टक्कर से हुई वृद्धा की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के दामाद की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ केस दर्जकर बाइक चालक की तलाश शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के पूरे देवनारायण तिवारी निवासी जगदीश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार की शाम उनकी सास गीता देवी रेसी बाजार गई थी। जहां से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक ने उनको टक्कर मार दिया। जिससे उनकी मौत हो गई थी। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...