गौरीगंज, मई 8 -- अमेठी। संवाददाता कमरौली थाना क्षेत्र में दो लोगों ने एक युवक को कटीले तार से बांधकर पीटा। साथ ही फायरिंग भी की। पीड़ित की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की है। बाराबंकी जिले के सुबेहा थाना क्षेत्र के छिटना गांव निवासी जीत बहादुर किसी काम से जगदीशपुर क्षेत्र के हसवा सुरवनपुर जगदीशपुर गया। जहां से वह वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह हसवा सुरवनपुर से निकला तभी दो युवकों चन्देश व मुकेश ने उसका पीछा कर लिया। जैसे ही वह शालीमार प्लांट के पास पहुंचा तभी आरोपियों ने पीछे से उस पर तीन फायर किया और उसे पकड़कर कटीले तारों से बांधकर जमकर मारा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे सीएचसी लाया गया। इस संबंध में एसओ अभिनेष कुमार ने बताया कि आरोपी चन्देश व मुकेश निवासी अज्ञ...