गौरीगंज, मई 8 -- गौरीगंज । संवाददाता भाजपा के मंडल टीम गठन को लेकर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शंकर गिरी और पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सुल्तानपुर जिला प्रवासी डॉ. आरए वर्मा उपस्थित रहे। बैठक में शंकर गिरी ने कहा कि मंडल टीम का गठन सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी और सर्वसमावेशी सिद्धांतों के आधार पर किया जाएगा, जिसमें महिलाओं, पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा। उन्होंने कहा कि संगठन को आने वाले चुनावों के लिए जमीनी स्तर तक मजबूत बनाना है। डॉ. आरए वर्मा ने कहा कि मंडलों में पिछड़ों और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि संगठन मजबूत हो और नया इतिहास रचा जा...