गौरीगंज, मई 9 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व उसकी 19 वर्षीय पुत्री घर से कहीं चली गई। जिसकी उसने खोजबीन शुरू किया तो पता चला कि मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा निवासी युवक विकास कश्यप पुत्र हरिश्चन्द्र कश्यप उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। उसकी पुत्री घर में रखे जेवर व पैसे भी ले गई है। इस संबंध में एसएचओ अमेठी रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी विकास कश्यप के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...