गौरीगंज, मई 9 -- अमेठी। संवाददाता चार माह पूर्व हुई मारपीट के मामले में न्यायालय के आदेश पर तीन नामजद आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने विवेचना शुरू की है। कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे छीटी मजरे सिंदुरवा निवासी मो. अकसाम ने बीते 11 फरवरी को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुलतानपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उसका अपने पड़ोसी इसरतुल निशा पत्नी मेराज से भूमि विवाद चल रहा है। आरोप है कि 20 जनवरी की सुबह इसरतुल निशा, उसकी पुत्री गोसिया फातिमा व पुत्र फयाजुद्दीन एक साथ उसके घर पहुंचे और उसकी मां को गाली देने लगे। जब मां ने गाली देने का विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसे घर के आंगन में पकड़कर गिरा दिया और पिटाई शुरू कर दी। गुहार सुनकर जब उसकी चाची राजिदा बीच बचाव करने पहुंची तो उसकी भी जमकर पिटाई की और उसके गले से सोने का चेन छीन क...