गौरीगंज, अप्रैल 15 -- आरटीई में 2905 बच्चों का हुआ चयन, 921 वंचित आरटीई में 2905 बच्चों का हुआ चयन, 921 वंचित चार चरणों में पूरी हुई चयन प्रक्रिया चौथे चरण के चयनित बच्चों को स्कूलों में दिलाया जा रहा प्रवेश सरकार की ओर से प्राइवेट स्कूलों में दिलाया जाता है अलाभित समूह के बच्चों को प्रवेश अमेठी। संवाददाता निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश दिलाने वाली आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम) योजना के अंतर्गत जिले में इस वर्ष चार चरणों मे कुल 4807 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2905 बच्चों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। जबकि 921 बच्चे लॉटरी प्रक्रिया में चयन से वंचित रह गए। आरटीई के तहत पहले चरण में 1866 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 995 बच्चों का अंतिम रूप से चयन हुआ। इस चरण में 1488 आवेदन पत्र खंड शिक्षा अधिकारी स्तर पर दस्ताव...