गौरीगंज, मई 10 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के रामशपुर के पास शनिवार की दोपहर हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल का इलाज स्थानीय सीएचसी में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार की उलरा चंदौकी निवासी अंकुश सिंह पुत्र देवपाल सिंह बाइक से कहीं जा रहे थे। रास्तें में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक के असंतुलित होकर गिरने से अंकुश घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज कर डाक्टरों ने अस्पताल से छुट्टी दे दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...